यूएफा चैम्पियंस लीग के अंतिम 16 के पहले लेग के मुक़ाबले में मंगलवार
को पेरिस सेंट जर्मेन ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-0 से हरा दिया। वहीं रोमा
की टीम ने पोर्तो की टीम को 2-1 से हराने में कामयाबी पाई।
मैनचेस्टर
युनाइटेड के कोच ओले गनर का विनिंग हनीमून पीरियड चैम्पियंस लीग के अंतिम
16 में आकर कड़वा हो गया। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर पहले लेग के मुक़ाबले
में पेरिस सेंट जर्मेन के ख़िलाफ़ बुलंद हौसले के साथ उतरी मैन-यू की
रणनीति पीएसजी के ख़िलाफ़ कारगर साबित नहीं हुई। अपने दो स्टार खिलाड़ियों
नेमार और एडिनसन कवानी के बगैर उतरी पीएसजी ने पूरे खेल के दौरान अपने इन
दो खिलाड़ियों की कमी को खलने नहीं दिया और ऑफेनसिव के साथ साथ आक्रामक खेल
की रणनीति के साथ मैन-यू को परेशान रखा।
पहला हॉफ गोलरहित रहा
लेकिन दूसरे हॉफ में पीएसजी द्वारा बनाया गया मैन-यू पर दबदबे के खेल ने
53वें मिनट में रंग दिखाया डी मारिया द्वारा लिए कार्नर के इस शॉट को
प्रेसनेल किमपेंबे ने गोल में बदल पीएसजी को 1-0 से आगे कर दिया। इसके सात
मिनट बाद ही पीएसजी के स्टार खिलाड़ी कीलियन एम्बापै ने मैन्यु की दिक्कत
को बढ़ाते हुए गोल दाग़ स्कोरलाइन को 2-0 कर दिया।
2 गोल से पिछड़
रही मैन-यू को अंतिम समय पॉल पोग्बा के दोबारा येलो कार्ड मिलने ने और
ज्यादा संकट में डाल दिया। पोग्बा मैच से तो बाहर हुए ही साथ ही अब 6 मार्च
को होने वाले दूसरे लेग के मुक़ाबले से भी बाहर हो गए है। पीएसजी ने मैच
को 2-0 से अपने नाम किया। मैन-यूको अब अगर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचना है
तो निश्चित रूप से टीम को पेरिस में होने वाले दूसरे लेग में बड़ी जीत दर्ज
करनी होगी।
वहीं एक अन्य अंतिम 16 के मुक़ाबले में रोमा की टक्कर
पोर्तो से हुई,यहां रोमा के जीत का जादू चला जिसे अंजाम दिया युवा खिलाड़ी
निकोलो ज़ैनियोलो जिन्होने खेल के 70 और 76वें मिनट में गोल किया। वहीं
पोर्टो की ओर से एकमात्र गोल एड्रियान लोपेज़ ने खेल के 79वें मिनट में
किया।
