बीते कुछ महीने से फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपने रिश्ते को लेकर
सुर्खियों में छाए हुए है। किसी भी बी-टाउन पार्टी और इवेंट्स में अक्सर ये
जोड़ा जब हाथों में हाथ लिए पहुंचता है, तो हर किसी की निगाहें सिर्फ इनपर
ही थम जाती है। फरहान और शिबानी बिना किसी झिझक के एक दूसरे की तस्वीरों
को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है, लेकिन आज तक दोनों में से किसी ने भी
अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा।बता दें कि अपने हालिया एचटी
इंटरव्यू के दौरान शिबानी ने खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा
किया है। जब शिबानी से उनके और फरहान के रिश्ते को लेकर आ रही खबरों के
बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की खबरों से कोई भी
फर्क नहीं पड़ता है। शिबानी ने कहा कि. ‘मुझे इन सब चीजों से किसी भी तरह
से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम साथ में रहते है और साथ में वक्त गुजार रहे
है। लोगों को जैसा सोचना होगा वह वैसे ही सोचेंगे। हमारे सोशल मीडिया के
जरिए सब कुछ बयान हो ही जाता है तो हमारी लाइफ में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे
हम छिपाए। मैं वहीं पोस्ट करुंगी जो मैं करना चाहती हूं।’शिबानी से जब
पूछा गया कि क्या वह जल्द ही अपने रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लगाएगी तो इस
सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि लोग हमारी तस्वीरों से
सब कुछ समझ ही जाते है। मुझे लगता है कि तस्वीरें हजारों बातें कहती है।
अगर मैं कुछ पोस्ट करती हूं तो वह लोगों के लिए ही कर रही हूं। मुझे नहीं
लगता है कि कुछ लिखने की या कैप्शन देने की जरुरत है। मुझे नहीं लगता है कि
हमें कुछ भी छिपाने की जरुरत है या फिर किसी घोषणा की जरुरत है।बता दें कि
बीते दिनों ही खबरें आई थी कि शिबानी और फरहान ने नए साल के मौके पर सगाई
कर ली है और जल्द ही वह शादी भी कर लेंगे। फिलहाल तो देखना होगा कि शिबानी
और फरहान कब अपने फैंस को खुशखबरी देते है।
