जीटीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता के जरिए सुशांत सिंह राजपूत और
अंकिता लोखंडे की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। रियल लाइफ में भी दोनों
ने लगभग पूरे सात साल तक एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद इनके रिश्ते
में दरार आ गई। सुशांत और अंकिता के ब्रेकअप की खबर ने ना सिर्फ इनके फैंस
का दिल तोड़कर रख दिया बल्कि दोनों ने कई इंटरव्यू के दौरान तो एक दूसरे को
लेकर कुछ भी बोलने से मना ही कर दिया।खैर बीते दिनों अपनी पहली फिल्म
मणिकर्णिका के प्रमोशन के दौरान ही अंकिता से जब पूछा गया कि क्या वह
सुशांत के साथ कभी काम करेंगी? तो इस सवाल के जवाब में अंकिता ने कहा था कि
अगर कुछ अच्छा ऑफर मिलता है और फिल्म की स्क्रिप्ट वाकई में बढ़िया हुई तो
वह जरुर सुशांत के साथ काम करेंगी।बता दें कि हाल ही में जब सुशांत से इस
सिलसिले में बात की गई तो उन्होंने भी कुछ ऐसा कह दिया है कि उनके फैंस के
चेहरे पर मुस्कुराहट आना तो तय है। सुशांत ने अंकिता के साथ काम करने के
सवाल पर कहा कि हां! काम के लिए कभी ना नहीं कर सकते है, किसी के लिए
भी।वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सुशांत जल्द ही फिल्म सोन चिड़िया में भूमि
पेडनेकर के साथ नजर आने वाले है। इसके अलावा सुशांत धर्मा प्रोडक्शन तले
बनी फिल्म ड्राइव और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आने वाले है।वहीं अंकिता
ने कंगना रनौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका में झलकारी बाई की भूमिका अदा की
थी। इस फिल्म में अंकिता की अदाकारी के लिए क्रिटिक्स और दर्शकों ने उनकी
जमकर तारीफ की है।
