व्यापार

ल्यूपिन को तीसरी तिमाही में 152 करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली-भारत की दवा बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन को तीसरी तिमाही में आश्चर्यजनक नुकसान हुआ है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ल्यूपिन को इस तिमाही 152 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 222 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।हालांकि, रिफाइनिटिव इकोन के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को इस बार 289 करोड़ रुपये मुनाफे की उम्मीद थी। इस तिमाही में ल्यूपिन की बिक्री 12.2% बढ़कर 4,370 करोड़ रुपये रही। उत्तरी अमेरिका का राजस्व, जो कुल राजस्व का लगभग एक तिहाई था, 1 फीसद कम हो गया। ल्यूपिन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश गुप्ता ने कहा, “कठिन एच1 के बाद, हमें अब अमेरिका में विकास की उम्मीद है।”बता दें कि नियामक संयंत्रों और उत्पादन संयंत्रों में गुणवत्ता नियंत्रण पर चेतावनी की वजह से भारतीय दवा कंपनियों की अमेरिका में बिक्री कम रही है। अमेरिकी जेनेरिक बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण बिक्री पर भी दबाव रहा है। भारत में कंपनी का राजस्व 11.4% बढ़कर 1,190 करोड़ हो गया है। रिजल्ट की घोषणा के बाद ल्यूपिन के शेयरों में 1.2% की गिरावट आई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

8 − six =

Most Popular

To Top