तंदुरुस्त पंजाब मीशन के अंतर्गत करवाई जाने वाली मैराथन में हिस्सा लेने की इच्छा जताई
चंडीगढ़ – अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज पंजाब सिविल सचिवालय में पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी के साथ मुलाकात की। हरभजन सिंह ने मुलाकात करके पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के स्वप्रमयी प्रोजैक्ट ‘तंदुरुस्त पंजाब मीशन’ के अंतर्गत खेल विभाग की तरफ से 31 मार्च को करवाई जाने वाली मैराथन में स्वेच्छापूर्वक हिस्सा लेने की इच्छा जताई।खेल मंत्री के कार्यालय में की गई अनौपचारिक मुलाकात में हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की तरफ से खेल और खिलाड़ी समर्थकीय खेल नीति की प्रशंसा की जिससे राज्य में खेल के लिए रचनात्मक माहौल पैदा किया जायेगा। उन्होंने राणा सोढी को भी बतौर खेल विभाग की जिम्मेदारी सँभालने पर बधाई देते हुए कहा कि समूचे खेल जगत और खिलाडिय़ों के लिए गर्व और खुशी की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को पंजाब का खेल मंत्री बनाया गया है। हरभजन सिंह ने इस अवसर पर राणा सोढी को यकीन दिलाया कि उनकी तरफ से पंजाब में खेल की बेहतरी के लिए जो भी कार्य किया जायेगा वह बतौर खिलाड़ी पूरा साथ देंगे। उन्होंने इस अवसर पर खेल मंत्री के सरकारी कार्यालय में पंजाब के चोटी के खिलाडिय़ों की तस्वीरें भी देखीं और इस प्रयास की प्रशंसा भी की।
