मनोरंजन

ईडी ने भेजा राहत फतेह अली खान को नोटिस

विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग के आरोप में फंसे पाक गायक राहत फतेह अली खान, ईडी ने भेजा नोटिस

मुंबई. पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने का आरोप लगा है। मामले की जांच कर रही ईडी ने सोमवार को राहत को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। मामला 2 करोड़ रुपए की अवैध विदेशी मुद्रा से जुड़ा हुआ है। 2011 में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राहत के पास से बरामद किए गए थे डॉलर। ईडी ने फेमा के तहत राहत को नोटिस भेजकर जवाब मांगा। 

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, यह नोटिस 2011 में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राहत के पास से बरामद किए गए डॉलर के मामले में भेजा गया है। गौरतलब है कि राहत के पास विदेशी मुद्रा से जुड़ा कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ था।

राहत फतेह अली खान ने अवैध तरीके से 3,40,000 यूएस डॉलर कमाए थे। इसमें से उन्होंने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग की। अगर राहत फतेह अली खान के जवाब से जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं हुंई तो उन्हें 2,25,000 डॉलर पर 300 प्रतिशत के हिसाब से जुर्माना भरना पड़ सकता है। और यदि वे जुर्माना भी नहीं भरते तो उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जोरी होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

16 − 10 =

Most Popular

To Top