मनोरंजन

कपिल शर्मा ने मांगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी

कपिल के शो में अनिल कपूर और सोनम कपूर के बाद राजकुमार राव की एंट्री हुई। तब कपिल ने राजकुमार राव से उनकी हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा।

मुंबई-कपिल शर्मा के शो पर रविवार रात हमेशा की तरह हंसी और ठहाके लगे। इस बार मेहमान थे झकास कपूर अनिल कपूर, उनकी बेटी सोनम, अभिनेत्री जूही चावला और राजकुमार राव। यहां पर तीनों ने अपनी आने वाली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का प्रमोशन किया। हंसी मजाक के बीच कपिल शर्मा ने राजकुमार राव से नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा और पूरानी बात को याद करते हुए पीएम मोदी से माफी मांगी।
आपको बता दें कि, 2016 की बात है कपिल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्विट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया था। उस समय कपिल शर्मा ने ट्विट के जरिए कहा था कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को पांच लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी। यह हैं आपके अच्छे द‍िन? इस ट्वीट के बाद जमकर हंगामा हुआ था।
दरअसल, कपिल के शो में अनिल कपूर और सोनम कपूर के बाद राजकुमार राव की एंट्री हुई। तब कपिल ने राजकुमार राव से उनकी हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा। कपिल ने पूछा कि क्या मेरे बारे में भी बात हुई। इस सवाल का जवाब देते हुए राजकुमार ने कहा कि, कपिल जब मैं पीएम मोदी से मिला तो वो आपके बारे में सुन कर नाराज हो रहे थे। सुना है आपने कोई ट्विट कर दिया था। इस पर कपिल ने कहा कि, वो तो पुरानी बात है। ये ट्विटर परेशानी का नाम है। उसके लिए सॉरी मोदी दी। इस दौरान कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांफी मांगी। इसके बाद शो में बतौर जज के रूप में बैठे नवजोत स‍िंह स‍िद्धू ने कप‍िल की चुटकी लेते हुए कहा, रात में 12 बजे ट्विट करने का यही नतीजा होता है। इस पर कप‍िल ने भी सिद्धू की चुटकी लेते हुए कहा कि, आप भी तो पाकिस्तान गए थे।


Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

20 − six =

Most Popular

To Top