फिल्म देश में 3000 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है l
मुंबई-मणिकर्णिका
द क्वीन ऑफ झाँसी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ
रिलीज़ किया गया है lकंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी से
जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिल्म ने पहले दिन आठ करोड़ से
कुछ अधिक की कमाई कर सबको चौंका दिया है।
झांसी की रानी के जीवन पर
बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8
करोड़ 75 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। ये उम्मीद से कम शुरुआत है और आशा
जताई जा रही है कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म को बड़ा कलेक्शन मिल
सकता है।फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी को पहले दिन 13 से 15 करोड़ तक
का कलेक्शन हासिल करने का अनुमान लगाया जा रहा था l इसका कारण ये था कि ये
गणतंत्र दिवस का वीकेंड हैl वैसे शुक्रवार को कोई छुट्टी नहीं थी इसलिए
फिल्म की असली परीक्षा आज 26 जनवरी के दिन ही होगी l
इस गणतंत्र
दिवस से एक दिन पहले यानि आज 25 जनवरी को बॉक्स ऑफ़िस पर कंगना रनौत ले कर
आई फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी। उनके साथ शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे
के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे भी रिलीज़ हुई l
