एक साथ खड़े कई विमानों में से किसी एक की पहचान के लिए यह तरीका अपनाया
ब्राजील-
एयरपोर्ट पर जब कई विमान खड़े होते हैं तो उनमें अंतर कर पाना मुश्किल होता
है। ऐसे में ब्राजीलियन एयरक्राफ्ट निर्माता कंपनी एंब्रेयर ने अनोखा
तरीका निकाला है। उसने अपने दो विमानों को प्रयोग के लिए शार्क और टाइगर का
लुक दिया है।
इसी तरह चीन की सिचुआन एयरलाइंस ने पिछले साल सितंबर
में अपने एक एयरबस विमान को पांडा का लुक दिया था। विमानों को बाहर से अलग
लुक देने की कोशिश काफी पहले से होती रही है। 90 के दशक में वेस्टर्न
पैसिफिक एयरलाइंस ने अपने विमान को फॉक्स टेलिविजन की थीम पर पेंट किया था।
