9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द
चुनावों में उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से
करेंगे सम्मानित।
देश आज 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना
रहा है। यह समारोह पूरे देश में 6 लाख से अधिक स्थानों पर होगा। इसके
दायरे में लगभग 10 लाख मतदाता केंद्र होंगे। समारोह के दौरान नये मतदाताओं
का स्वागत किया जाएगा और उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र दिए जाएंगे।
निर्वाचन
आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
मुख्य अतिथि होंगे। विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद समारोह में विशेष रूप से
उपस्थित रहेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की
थीम ‘कोई मतदाता न छूटे’ को रखा गया है। इस अवसर पर बांग्लादेश, भूटान,
कजाकिस्तान, मालदीव, रूस और श्रीलंका के मुख्य चुनाव आयुक्त तथा वरिष्ठ
अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
