संसार

शटडाउन खत्म करने के लिए सीनेट में होगी आज वोटिंग

अमेरिकी में शटडाउन खत्म करने के लिए आज होगी वोटिंग
वाशिंगटन- अमेरिकी सीनेटर महीनेभर से चल रहे शटडाउन को खत्म करने के लिए प्रस्तावों पर गुरुवार को मतदान के लिए सहमत हो गए हैं। अमेरिका में बजट पर सहमति नहीं बन पाने के कारण 22 दिसंबर से आंशिक शटडाउन की स्थिति बनी हुई है। इस कारण करीब चौथाई सरकारी विभागों का कामकाज बंद है। इससे लगभग आठ लाख कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए ट्रंप की ओर से रखी गई 5.7 अरब डॉलर की मांग बजट पर असहमति का मुख्य मुद्दा है।

पहला मतदान सितंबर तक सरकार के सभी बंद विभागों को फंड मुहैया कराने वाले उपाय पर प्रक्रियात्मक कदम को लेकर होगा।इसमें मेक्सिको सीमा पर दीवार के लिए धन मुहैया कराने की ट्रंप की मांग और आव्रजन नीति पर उनका प्रस्ताव भी शामिल होगा। दूसरा मतदान आठ फरवरी तक सरकार को धन मुहैया कराने वाले अस्थायी उपाय पर होगा।

मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए ट्रंप की ओर से रखी गई 5.7 अरब डॉलर (करीब 40 हजार करोड़ रुपये) की मांग बजट पर असहमति का मुख्य मुद्दा है। सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैककोनेल और शीर्ष डेमोक्रेट नेता चक शुमर ने सीनेट में दो प्रस्तावों पर मतदान संबंधी समझौते की घोषणा की।

इसमें सीमा सुरक्षा एवं आव्रजन पर चर्चा को अनुमति दी जाएगी।साथ ही ट्रंप को कांग्रेस के समक्ष स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन की अनुमति भी दी जाएगी। इनमें से किसी भी प्रस्ताव को पारित होने के लिए 100 सदस्यीय सदन में 60 मतों की आवश्यकता होगी। मौजूदा हालात में यह मुश्किल लग रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बात के आसार कम हैं कि रिपब्लिकन नेता अल्पकालिक फंड वाले प्रस्ताव को मानेंगे। पार्टी के सीनेटर अगर मान भी जाते हैं, तो भी ट्रंप इस पर सहमत नहीं होंगे। हालांकि एक डेमोक्रेटिक नेता ने कहा, ‘प्रस्ताव की मदद से हम इस दलदल से बाहर निकल सकते हैं, जिसमें फंसे हैं। इससे सरकार का कामकाज शुरू करते हुए सीमा सुरक्षा पर चर्चा का मौका मिलेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nine − six =

Most Popular

To Top