बॉलीवुड-2019 में कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
इसी कड़ी में नया नाम परेश रावल के बेटे आदित्य रावल का भी जुड़ गया है।
आदित्य, अनुराग कश्यप के को-प्रोडक्शन में बन रही फिल्म बम्फाड से बॉलीवुड
में कदम रखेंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट शालिनी पांडे नजर आएंगी।
अनुराग
ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि आदित्य के पैरेंट्स का बैकग्राउंड
फिल्मी है। इसलिए फिल्म शुरू करने से पहले उसके साथ एक महीने की वर्कशॉप
ही रखी। वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर शालिनी की यह पहली हिंदी फिल्म होगी।
अनुराग
ने फिल्म के अजब टाइटल के बारे में बताया कि दरअसल यह किरदारों को बयान
करता है। यह नॉर्थ इंडिया में यूज किया जाने वाला एक शब्द है, जिसका मतलब
विस्फोट करने वाला होता है। फिल्म का डायरेक्शन रंजन चंदेल कर रहे हैं।
वहीं प्राेडक्शन में अजय राय, प्रदीप कुमार और एलन का नाम भी शामिल है।
2016
में दिए एक इंटरव्यू में आदित्य रावल ने कहा था कि भले ही मेरे माता-पिता
बेहतरीन एक्टर्स हैं, लेकिन अगर आप मुझमें उनकी एक्टिंग खोजेंगे तो वह
आपकाे नहीं मिलेगी। मैं जो करता हूं उसे इंजाॅय करने की कोशिश करता हूं
बाकी मेरे हाथ में कुछ नहीं है।
