ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली, एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह से बढ़ा दबाव
शेयर
बाजार मंगलवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 134.32 अंक की गिरावट के साथ
36,444.64 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 36,282.93 के स्तर तक फिसल गया
था। निफ्टी की क्लोजिंग 39.10 प्वाइंट नीचे 10,922.75 पर हुई। ऊपरी स्तरों
से मुनाफावसूली और एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों की वजह से भारतीय बाजार
में गिरावट बढ़ी।
सन फार्मा के शेयर में 5% उछाल
आईटी, मेटल,
बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और ऑटो सेक्टर के शेयरों में ज्यादा
बिकवाली रही। वेदांता का शेयर 3.5% लुढ़क गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा के
शेयर भी 3% गिरावट के साथ बंद हुआ।
सन फार्मा के शेयर में 5% तेजी
आई। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2% फायदे में रहा। विश्लेषकों के मुताबिक
दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 23% बढ़ने की वजह से इसके शेयर में
खरीदारी तेज हुई है। बैंक ने सोमवार को तिमाही नतीजे घोषित किए थे।
पिछले
5 सत्रों में शेयर बाजार लगातार फायदे में रहा था। सोमवार को सेंसेक्स की
क्लोजिंग 192.35 अंक की तेजी के साथ 36,578.96 पर हुई थी। विदेशी निवेशकों
ने सोमवार को 29.79 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। जबकि, घरेलू निवेशकों ने
520.80 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी।
