नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 122वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के लालकिले में करेंगे सुभाष चन्द्र बोस संग्रहालय
राष्ट्र को समर्पित, जलियांवाला बाग और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम
पर आधारित संग्रहालय का भी अवलोकन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी आज राजधानी दिल्ली के लालकिले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का
उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जलियांवाला बाग आधारित संग्रहालय
‘ याद-ए-जलियां संग्रहालय’ और 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर
आधारित संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय भी जाएंगे। बोस और
आजाद हिंद फौज पर संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए से संबंधित
विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है।
