प्रधानमंत्री आज वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का
करेंगे उद्घाटन, मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ होंगे सम्मेलन
में मुख्य अतिथि।
देश की धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी
वाराणसी में कल से युवा प्रवासी भारतीय दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की
शुरूआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मारीशस के प्रधानमंत्री
प्रविन्द जगन्नाथ के साथ आज औपचारिक रूप से प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का
उद्घाटन करेंगे। इस बार का विषय है- नव भारत के निर्माण में भारतीय
प्रवासियों की भूमिका। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को इस सम्मेलन का
समापन करेंगे। साथ ही वो दुनिया के विभिन्न देशों में देश की प्रतिष्ठा
बढ़ाने वाले भारतवंशीयों को सम्मानित भी करेंगे । इस बार सम्मेलन में करीब
6000 लोग भाग ले रहे हैं।
वाराणसी में कल युवा प्रवासी भारतीय दिवस
समारोह का उद्घाटन करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रवासी
भारतीयों, विशेष रूप से दुनिया के विभिन्न भागों से आए युवाओं को शिक्षा
के क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। सम्मेलन में युवा और खेल
मामलों के मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने विदेशों से आए प्रवासी भारतीयों के
संघर्ष को सलाम करते हुए कहा कि बेहद मुश्किलों सामना करके सभी भारतीयों ने
कामयाबी का मुकाम हासिल किया है जो उनकी ताकत औऱ दृढ़ निश्चय को दर्शाता
है।
सोमवार को देश की धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में
दुनिया के तमाम देशों से आए प्रवासियों की मौजूदगी के साथ ही प्रवासी
भारतीय दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत हो गयी । सोमवार को विदेश
मंत्री सुषमा स्वराज युवा प्रवासी दिवस और यूपी के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस समारोह का उद्घाटन किया ।वाराणसी
के बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में दीप प्रज्ज्वलित कर तीन
दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत हुई ।
युवा प्रवासी दिवस
समारोह की शुरुआत करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत असीम
संभावनाओं का देश हैं और प्रवासी भारतीय अपनी मातृभूमि की प्रगति में
सहयोगी की भूमिका अदा करते रहेंगे । उन्होंने प्रवासी भारतीयों के योगदान
की सराहना की और उनसे भारत की विकास गाथा में भागीदार बनने की भी अपील की ।
इस
मौके पर विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह युवा और खेल मामलों के
मंत्री राज्यवर्धन राठौर , यूपी के मुख्य़मंत्री योगी आदित्यनाथ और नार्वे
के सांसद हिमांशु गुलाटी, न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी भी मौजूद
रहे। सम्मेलन में राज्यवर्धन राठौर ने विदेशों से आए प्रवासी भारतीयों के
संघर्ष को सलाम करते हुए कहा कि बेहद मुश्किलों सामना करके सभी भारतीयों ने
कामयाबी का मुकाम हासिल किया है जो उनकी ताकत औऱ दृढ़ निश्चय को दर्शाता
है।
योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रवासी भारतीयों का स्वागत किया और कहा
कि यह संयोग है कि सभी प्रवासियों को आस्था के महान संगम प्रयागराज में हो
रहे कुंभ में जाने का मौका मिला है। योगी आदित्यनाथ ने बाद में उत्तर
प्रदेश प्रवासी दिवस समारोह का उद्घाटन किया । दरअसल उत्तर प्रदेश इस बार
इस कार्यक्रम के लिए सहयोगी राज्य बना है । इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने
विदेशों में बसे यूपी के प्रवासियों को बताया कि कैसे उनकी सरकार यूपी को
बदलने का काम कर रही है सम्मेलन में भाग लेने वाले युवाओं ने भी देश के
बारे में अपने विचार रखे और सरकार के कामों का सराहना की ।
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथके साथ मंगलवार को
15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे जबकि राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद बुघवार को सम्मेलन का समापन करेंगे । साथ ही वो दुनिया के
विभिन्न देशों में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले भारतवंशीयों को सम्मानित
भी करेंगे । इस बार सम्मेलन में करीब 6000 लोग भाग ले रहे हैं, जो पिछली
बार के मुकाबले 3 गुणा है । सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया के हर
हिस्से से भारतवंशी पहुंचे हैं । सम्मेलन में नए भारत के निर्माण में
प्रवासी भारतीयों की भूमिका को लेकर विशेष तौर पर चर्चा होगी. तीन दिनों के
आयोजन में प्रवासी भारतीयों के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे हैं.
वाराणसी के बाद प्रवासी भारतीय कुंभ जाएंगे तो साथ ही 26 जनवरी को राजपथ पर
देश ताकत का भी एहसास करेंगे. । प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हर दो साल
में एक बार किया जाता है। यह आयोजन विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय को
सरकार के साथ काम करने और अपनी जड़ो से दोबारा जुड़ने का मंच उपलब्ध
कराता है।
