विधायक परिमल सिंह ने अनुसूचित जाति शरणार्थी पीड़ित परिवारों का 21 दिसंबर से जारी संघर्ष का किया समर्थन
चंडीगढ़ – विधायक परिमल सिंह ने अनुसूचित जाति शरणार्थी पीड़ित परिवारों का समर्थन किया और उनके साथ हुई ज्यादतियों की निंदा करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में शरणार्थी पीड़ित परिवारों के साथ उत्पीड़न, गुंडागर्दी, अत्याचार और अन्याय हुआ है, अनुसूचित जाति के परिवारों की कोई सुनवाई नहीं हुई । गुंडागर्दी,अन्याय और अत्याचार के विरोध के लिए नेशनल शेड्यूल कास्ट अलायंस के चंडीगढ़ में 21 दिसंबर से जारी संघर्ष का समर्थन किया। अनुसूचित जातियों के परिवारों का कैप्टन अमरिंदर सरकार के खिलाफ धरना और सांकेतिक भूख हड़ताल 29वें दिन भी जारी ।नेशनल शेड्यूल कास्ट अलायंस के अध्यक्ष परमजीत सिंह कैंथ ने कहा कि कि कांग्रेस पार्टी में आधारित जाति के आधार पर, अन्याय और भेदभाव के शिकार हो रहे हैं और उनकी शासन प्रशासन में कहीं भी सुनवाई नहीं होती है। डर और आतंक के माहौल में रहने के कारण जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार के राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अन्याय, अत्याचार और बदमाशी आज भी पंजाब के गांवों में जारी है, इस उदाहरण गाँव अताला और शेरगढ़ के पीड़ित परिवारों पर घिनौने अपराध किए जा रहे हैं। इन सभी घटनाओं में, पूर्व विदेश मंत्री परनीत कौर के पसंदीदा विधायक निर्मल सिंह आरोपी के समर्थक बन गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में अनुसूचित जाति पर फर्जी मामले दर्ज करने वृद्धि हुई है और गरीब लोगों को अपने गांव, छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। किसी भी कीमत पर अन्याय, अत्याचार और बदमाशी को बर्दाश्त नहीं करेगा। महाराजा अमरिंदर सिंह का गृह विभाग अनुसूचित जाति के लिए न्याय दिलाने में असमर्थ साबित हो रहा है।
