रोजग़ार सृजन विभाग द्वारा 20 जिला स्तरीय काऊंसलरों की भर्ती
चंडीगढ़ – पंजाब के तकनीकी शिक्षा और रोजग़ार सृजन मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा पंजाब भवन में आयोजित समागम में नये भर्ती हुए काऊंसलरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर श्री डी.के तिवाड़ी, प्रमुख सचिव रोजग़ार सृजन, श्री राहुल तिवाड़ी कमिशनर कम डायरैक्टर रोजग़ार सृजन और राजदीप कौर अतिरिक्त डायरैक्टर उपस्थित थे।नये चुने गए काऊंसलरों को मुबारकबाद देते हुए श्री चन्नी ने उनको ज़मीनी स्तर पर नौजवानों तक पहुँच करने और माईक्रो स्तर पर कॅरियर काउंसलिंग कैंप लगाने के लिए कहा। उन्होंने काऊंसलरों को नौजवानों की मदद करने, उनको प्रेरित करने और सही रास्ता दिखाने की अपील की जिससे नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरियाँ प्रदान की जा सकें। मंत्री ने दोहराया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अपने ‘घर-घर नौकरी और रोजग़ार Ó के वायदे को पूरा करने के मद्देनजऱ नौजवानों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। नव नियुक्त काऊंसलरों की जिम्मेदारियों और काम संबंधी जानकारियां देते हुए श्री डी.के. तिवाड़ी प्रमुख सचिव रोजग़ार सृजन और श्री राहुल तिवाड़ी कमिशनर कम डायरैक्टर रोजग़ार सृजन ने कहा कि यह काऊंलर कॅरियर काऊंसलिंग, रोजग़ार गतिविधियों, वोकेशनल शिक्षा और शिक्षा संबंधी नौजवानों को सहायता प्रदान करेंगे। विभिन्न साधनों के द्वारा यह काऊंसलर आवेदकों के गुणों और कमज़ोरियों का भी मूल्यांकन करेंगे। यह काऊंसलर ख़ुद को वर्तमान रोजग़ार सृजन गतिविधियों संबंधी अपडेट्ड रखेंगे जिससे नौकरियाँ प्राप्त करने में नौजवानों की अधिक से अधिक सहायता की जा सके। इस मौके पर अन्यों के अलावा श्री डी.के. तिवाड़ी प्रमुख सचिव, रोजग़ार सृजन, श्री राहुल तिवाड़ी, कमिशनर कम डायरैक्टर रोजग़ार सृजन और राजदीप कौर, अतिरिक्त डायरैक्टर भी उपस्थित थे।
