व्यापार

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, बैंक और NBFC के बाद अब इंडस्ट्री चैंबर्स के साथ करेंगे बैठक

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास इंडस्ट्री चैंबर्स के साथ गुरुवार को मुलाकात करेंगे। दास इससे पहले सरकारी और निजी बैंकों के प्रमुख के अलावा एनबीएफसी कंपनियों के साथ छोटे कारोबारियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं। ट्विटर पर दास ने बताया, ‘कल कारोबारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठनों से मुलाकात होगी।’कुछ साल पहले तक आरबीआई प्रमुख सीआईआई और फिक्की के साथ ही बैठकें किया करते थे। दास ने कहा कि वह एक समग्र प्रक्रिया के तहत सभी हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे। आरबीआई के पूर्व गवर्नर ऊर्जित पटेल के अचानक हुए इस्तीफे के बाद नौकरशाह शक्तिकांत दास को नया गवर्नर बनाया गया था। पटेल के इस्तीफा से पहले सरकारी मंत्रियों समेत अन्य हितधारकों ने इस बात की शिकायत की थी कि वह उद्योग जगत की चिंताओं को नहीं समझ रहे हैं।सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि आरबीआई की अधिसूचना परियोजनाओं की वित्तीय व्यावहार्यता पर असर डाल रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

15 + 6 =

Most Popular

To Top