करन जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के अगले एपिसोड में अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन नजर आएंगी। शो के मेकर्स स्टार वर्ल्ड ने सोशल मीडिया पर अगले एपिसोड का प्रिव्यू टीजर जारी कर यह जानकारी दी।
अभिषेक बोले- मां से ज्यादा डरता हूं। शो के रैपिड फायर राउंड में अभिषेक से करण ने पूछा कि वे किससे सबसे ज्यादा डरते हैं। अपनी मां से या अपनी पत्नी से? अभिषेक जवाब में कहते हैं कि मां से। हालांकि, श्वेता उनके अपोजिट जवाब देती हैं। वे कहती हैं कि अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या से ज्यादा डरते हैं। इस पर अभिषेक श्वेता से कहते हैं कि यह उनका रैपिड फायर राउंड है, इसलिए चुप रहो।
शो के दौरान करण जब श्वेता से सवाल करते हैं कि अभिषेक की वह कौन सी चीज है, जिसे आप बर्दाश्त कर सकती हैं? तब श्वेता कहती हैं कि इसका सेंस ऑफ ह्यूमर। श्वेता का जवाब सुनकर करण के साथ-साथ अभिषेक भी हंसने लगते हैं।
