मनोरंजन

दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘83’ में रणवीर सिंह संग काम करने से किया इंकार

बॉलीवुड के गलियारों से बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण डायरेक्टर कबीर खान की आने वाली फिल्म ’83’ के लिए हाथ मिला सकते हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा साल 1983 में जीते गए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित होगी। फिल्म में रणवीर सिंह जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे।अगर मीडिया की ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण ने फिल्म ’83’ में काम करने से इंकार कर दिया है। जी हां, असल में दीपिका को लगता है कि फिल्म में उनके लिए करने को कुछ खास है नहीं, जिस कारण उन्होंने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।एक सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को जानकारी दी है कि, ‘फिल्म 83 की कहानी कपिल देव और क्रिकेट वर्ल्ड कप के आसपास ही घूमती दिखाई देगी। दीपिका पादुकोण को फिल्म में जो रोल ऑफर हुआ था, उसकी लम्बाई बहुत ही कम थी। यही वजह है कि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। दीपिका नहीं चाहती हैं कि वो किसी भी फिल्म को बस इसलिए साइन करें क्योंकि उसमें रणवीर सिंह हैं।’कहीं ना कहीं दीपिका पादुकोण ने एक दम सही फैसला लिया है। वो जानती हैं कि दर्शक जब उनकी और रणवीर की जोड़ी को देखने के लिए टिकिट खरीदेंगे तो उनके दिलों में कई सारी उमंगें होगी। उन उमंगों पर अगर दोनों की जोड़ी खरी नहीं उतरती है तो दर्शक काफी निराश होंगे। ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘रामलीला’ जैसी फिल्मों में दोनों के किरदार बराबर थे, इसीलिए दर्शकों ने उन्हें इन्जॉय किया।अगर दीपिका पादुकोण की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो इस समय मेघना गुलजार की ‘छपाक’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वो एक एसिड अटैक सरवाइवर का किरदार निभा रही हैं। अगर खबरों की मानें तो इसके बाद वो एक सुपरहीरो फिल्म करेंगी, जिसमें मुख्य किरदार उनका ही होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen + sixteen =

Most Popular

To Top