भारत

पीएम मोदी का बुधवार को सोलापुर और आगरा दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में करोड़ों रुपये से ज्यादा की ढांचागत परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री आगरा को भी 2,980 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आगरा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी आगरा गंगाजल परियोजना समेत करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री की सभा के दौरान कई विकास कार्यों की घोषणा किया जाना प्रस्तावित है. उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा. आगरा के लोग गंगा के पानी को लेकर काफी समय से मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है. इस परियोजना की पूरी लागत 1,077 करोड़ रुपये है. शहर की पेयजल समस्या के दीर्घकालिक निदान के लिए परियोजना शुरू की गई है. अपर गंगा कैनाल के पलरा हेडवर्क्स से 150 क्यूसेक कच्चा जल आगरा शहर तक लाया जाएगा, इसमें 140 क्यूसेक आगरा व 10 क्यूसेक मथुरा के लिए होगा. जिसके तहत बुलंदशहर से आगरा तक करीब 140 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन से गंगा का पानी आगरा लाया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आगरा के कोठी मीना बाजार में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

आगरा भाजपा के लिए भाग्यशाली साबित हो चुका है. इसके चलते भाजपा एक बार फिर लोकसभा चुनावों को लेकर आगरा से ही विजय शंखनाद करने जा रही है. गौरतलब है कि वर्ष 2014 के आम चुनाव से पूर्व नवंबर 2013 में नरेंद्र मोदी ने आगरा में विजय शंखनाद रैली की. इसके बाद भाजपा को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई और केंद्र में भाजपा की सरकार बनी. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने 20 नवंबर, 2016 को आगरा आकर में परिवर्तन रैली की. यहां से शुरुआत करने के बाद यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी. दो बार विजय पताका फहराने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चुनाव अभियान की शुरुआत आगरा से करने जा रहे हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 + twenty =

Most Popular

To Top