भारत

मेघालय: खदान में फंसे मजदूरों की तलाश जारी

मेघालय के पूर्वी जैंतिया पहाड़ी में कोयला खान में फंसे एक दर्जन से अधिक मजदूरों की तलाश जारी, एनडीआरएफ के गोताखोर अत्याधुनिक उपकरणों के साथ आज फिर उतरेंगे खदान में, खदान में से पानी निकालने के प्रयास जारी

मेघालय में एक खदान में फंसे मजदूरों को बचाने का काम जोरों से चल रहा है। भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ के कर्मियों का एक दल 370 फुट गहरी खदान में जल स्तर का पता करने के लिए रविवार की दोपहर को उसके भीतर घुसा। आज फिर बचाव दल मजदूरों की खोज में खदान में उतरेंगे। इस खदान में एक दर्जन से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं। विभिन्न एजेंसियों के करीब 200 बचावकर्ता घटनास्थल पर तैनात हैं। गौरतलब है कि खनिक 13 दिसंबर को पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले के लुम्थारी गांव के क्सान इलाके की एक खदान में नजदीकी लैतिन नदी का पानी भर जाने के बाद से अंदर फंसे हैं। एनडीआरएफ, नौसेना और कोल इंडिया बचाव अभियान में लगा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty − twenty =

Most Popular

To Top