मेघालय की एक खदान में करीब 15 दिनों से फंसे मजदूरों को निकालने का काम तेज हो गया है। भारतीय नौसेना ने विशाखापट्टिनम से 15 सदस्यीय दल को बचाव अभियान के लिए तैनात किया है। पानी के अंदर खोजी अभियान के लिए खास डाइविंग उपकरणों से लैस इस टीम पर खदान मज़दूरों को बचाने का ज़िम्मा।
मेघालय की एक कोयला खदान में बाढ़ में पिछले 15 दिनों से फंसे 15 खनिकों को बचाने के अभियान में भारतीय नौसेना भी शामिल हो गई है। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम से 15 सदस्यीय गोताखोर टीम आज जयंतिया पर्वतीय जिले के सुदूरवर्ती लुम्थारी गांव पहुंचेगी। यह टीम विशेष रूप से डाइविंग उपकरण ले जा रही है, जिसमें पानी के भीतर खोज करने में रिमोट संचालित वाहन शामिल हैं। इसके अलावा मजदूरों को निकालने के लिए वायुसेना का एक विमान 20 हाईपावर पंप लेकर मेघालय पहुंच गया है। ओडिशा से फायर सर्विस टीम के 20 सदस्य भी बचाव अभियान के लिए पहुंच चुके हैं। इस टीम के पास मौजूद उपकरणों में हाई पावर पंप, हाईटेक उपकरण और तलाशी एवं बचाव अभियान में स्थानीय प्रशासन के लिये मददगार कई गैजेट शामिल हैं। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने कोयला खदान मुद्दे पर दिल्ली में गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।
