मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा है। अपनी दूसरी पारी में भारत ने 8 विकेट पर 106 रन बनाकर पारी घोषित की। जवाब में 399 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने मेलबर्न में चल रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज फिंच दूसरे ही ओवर में 3 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर कैच आउट हो गए। हैरिस को जडेजा ने 13 रन पर मयंक के हाथो कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ताजा समाचार मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 44 रन बना लिए थे।
भारत ने अपनी दूसरी पारी में आज तीसरे दिन के स्कोर 54 रन पर 5 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। मयंक अग्रवाल और रिषभ पंत ने संभल कर खेलते हुए रन बनाना शुरू किया । हालाकी कमिंस ने मयंक को 42 के स्कोर पर बोल्ड करके अपना 5वां विकेट लिया। कमिंस ने जडेजा को भी जल्द ही पवेलियन भेज कर टीम को 7वीं सफलता दिलाई। 106 के स्कोर पर 8वें विकेट के रूप में रिषभ पंत के आउट होने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी घोषित कर दी। पंत ने 33 रन का योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 6 विकेट लेने में सफलता पाई।
इससे पहले मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 151 रन पर सिमट गई थी।
