मृतक के परिजन को 3 लाख रुपए और ज़ख्मी को 50,000 रुपए देने का ऐलान
चंडीगड़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मानसा रोड, बठिंडा में इंडस्ट्रियल ग्रोथ सैंटर में माचिस बनाने वाली फैक्ट्री में हुए धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच करने के आदेश दिए हैं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। मुख्यमंत्री ने मृतक हरीश कुमार जो कबाड़ डीलर था, के परिवार के लिए तीन लाख रुपए और ज़ख्मी के लिए 50,000 रुपए एक्स -ग्रेशिया देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने बठिंडा के डिप्टी कमिशनर को ज़ख्मी राज कुमार को बेहतरीन इलाज मुफ़्त मुहैया करवाने के आदेश दिए। अपनी हिदायत में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डिप्टी कमिशनर को इस धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच करने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देने के लिए कहा। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर ने एडीशनल डिप्टी मैजिस्ट्रेट को जांच का जिम्मा सौंपा है। मुख्यमंत्री ने पीडि़तों के परिवारों के साथ हमदर्दी ज़ाहिर की है।
