पंजाब

सोनी द्वारा मैरीटोरियस स्कूलों की कारगुज़ारी का मूल्यांकन

नतीजे सुधारने के लिए प्रिंसिपलों को चेतावनी
चंडीगढ़ – पंजाब के शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहाँ पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे मैरीटोरियस स्कूलों की कारगुज़ारी का मूल्यांकन किया। इस दौरान उन्होंने समूह मैरीटोरियस स्कूलों के प्रिंसिपलों को कहा कि उनको 100 प्रतिशत नतीजे चाहिए और अगर नतीजे 100 प्रतिशत न आए तो इसके लिए सम्बन्धित स्कूल के प्रिंसिपल की जि़म्मेदारी तय की जायेगी। इस निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रिंसिपल काम करें।शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी की अध्यक्षयता के अधीन आज यहाँ मैरीटोरियस स्कूलों की कारगुज़ारी की समीक्षा करने के लिए प्रिंसिपलों के साथ मीटिंग की गई। मैरीटोरियस स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या पिछले शैक्षिक साल के दौरान 5981 थी जो इस शैक्षिक वर्ष के दौरान 6600 हो गई है और अगले शैक्षिक वर्ष के दौरान यह संख्या बढक़र 8000 हो जायेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैरीटोरियस स्कूलों में 136 के लगभग लैक्चरार नियुक्त किये जा चुके हैं और बाकी रहते 17 कॉमर्स लैक्चरारों के पदों पर नियुक्ति हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक कर दी जायेगी।इस मौके पर श्री सोनी ने कहा कि इस साल एक स्कूल से दूसरे स्कूल में जो विद्यार्थी माईग्रेट हुए थे उनकी संख्या बहुत कम है। टीचिंग और नान-टीचिंग अमलो की बदलियों की नीति को भी मंज़ूरी दी जा चुकी है। इन स्कूलों का प्रबंध सुचारू ढंग से चलाने के लिए शिक्षा विभाग के 5 प्रिंसिपल डैपूटेशन पर भेजे गए हैं।इन मैरीटोरियस स्कूलों में विद्यार्थियों की ऑन-लाईन कोचिंग संबंधी समीक्षा की गई और हिदायत दी गई है कि इस संबंधी मैरीटोरियस स्कूलों के संबंधित प्रिंसिपल अगर ऑन-लाईन कोचिंग सुविधा से संतुष्ट नहीं हैं तो वह नयी टैंडर प्रक्रिया नियमों के अनुसार करके प्रबंध कर सकते हैं।इस मौके पर जानकारी दी गई कि मैरीटोरियस स्कूलों की कंटीजैंसी /मैंटेनैंस राशि को 20000 से बढ़ाकर 2 लाख प्रति महीना करने का फ़ैसला लिया गया है। इसके साथ-साथ मैरीटोरियस स्कूलों में सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे और मैरीटोरियस स्कूलों के मैस संबंधी नवंबर 2018 तक की अदायगियाँ जारी कर दी जाएंगी।यह भी फ़ैसला लिया गया है कि तलवाड़ा और गुरदासपुर के मैरीटोरियस स्कूलों के निर्माण का काम जल्दी ही पूरा कर लिया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने फंड जारी करने संबंधी वित्त सचिव के साथ भी बात की।इस मौके पर अन्यों के अलावा सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार और प्रशांत कुमार गोयल उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × 3 =

Most Popular

To Top