सी.ई.ओ. द्वारा फोटो वोटर सूचियों के संशोधन संबंधी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग
चंडीगढ़ – मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने आज यहाँ पंजाब राज्य की समूह रजिस्टर्ड और अनरजिस्टर्ड राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ फोटो वोटर सूचियों के संशोधन पर चल रही मुहिम संबंधी मीटिंग की। मीटिंग को संबोधित करते हुए सी.ई.ओ. डा. राजू ने पंजाब राज्य की समूह रजिस्टर्ड और अनरजिस्टर्ड राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को कहा कि 18 दिसंबर 2018 तक बूथ स्तर एजेंटों की सूचियां ज़रूर जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि वोटर सूचियों के संशोधन की चल रही मुहिम के दौरान वोटर सूचियों में दोहरे इंदराज को काटना, पक्के तौर पर रिहायश बदलने वाले और मर चुके लोगों की वोटें काटने का काम किया जा रहा है। सी.ई.ओ. ने इस मौके पर उपस्थित समूह पार्टियों के नेताओं से अपील की कि वह अपने जि़ला इकाई के नेताओं को भी मतदान संबंधी होने वाली मीटिंगों में शामिल होने के लिए कहेें। मीटिंग के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को विनती की कि वह बूथ स्तर के अफसरों को निर्देश देने कि वह झुग्गियों- झोंपडिय़ों में वोटर सूचियों की पड़ताल करवाने संबंधी आदेश जारी करें। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधी द्वारा फिऱोज़पुर जि़ले में निचले स्तर तक वोटर शोध का प्रचार न करने संबंधी की गई शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए डिप्टी कमिशनर फिऱोज़पुर को 12 दिसंबर, 2018 तक इस संबंधी रिपोर्ट देने के आदेश दिए।
