पंजाब

शिक्षा मंत्री ने स्कूली बच्चों की इनामी राशि बढ़ाई

शैक्षिक मुकाबलों के विजेताओं को बाँटे इनाम

चंडीगढ – पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री ओ.पी. सोनी ने अगले वर्ष से शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल मुकाबलों में जीतने वाली स्कूली टीमों की इनामी राशि बढ़ा कर एक लाख करने और हरेक विजेता को 11 -11 हज़ार रुपए देने का ऐलान किया। वह यहाँ पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर बोर्ड ऑडीटोरियम में करवाए गए तीन दिवसीय शैक्षिक मुकाबलों के विजेताओं को इनाम बाँटने के मौके पर संबोधित कर रहे थे। इन मुकाबलों के आखिऱी दिन मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे श्री ओ.पी. सोनी ने विजेताओं को इनाम बाँटे। जलसे को संबोधन करते हुए उन्होंने ख़ास तौर पर इनाम जीतने वाले बच्चों के अध्यापकों की मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने विजेताओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वह आगे से और मेहनत करके अपने जिले और राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करें। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की भी यह जि़म्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल मुकाबलों के लिए भी तैयार करें। राज्य की शिक्षा को नई दिशा देने के अपने दृष्टिकोण बारे रौशनी डालते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा समय की मुख्य ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा स्कूलों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़े स्तर पर योगदान डाला जा रहा है। उन्होंने अध्यापकों को न्योता दिया कि वह शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए तनदेही के साथ काम करें। इस मौके पर बोर्ड के चेयरमैन श्री मनोहर कांत कलोहिया, उप-चेयरमैन श्री बलदेव सचदेवा, सचिव/डी.जी.एस.ई. प्रशांत कुमार गोयल, बोर्ड मैंबर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले करवाए भाषण मुकाबलों में आशु तिवाड़ी, बी.सी.एस.सीनियर सेकंडरी स्कूल, जिला लुधियाना पहले, कविता उच्चारण में समनदीप कौर, खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल, बीड़ साहिब, जिला तरनतारन पहले और सुंदर लेखन में गुरप्रीत कौर, रोबिन मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल धूरी, जिला संगरूर पहले स्थान पर रहा। रिवायती गीत जशनप्रीत कौर और सहयोगी, भाई राम कृष्ण गुरमति पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, पटियाला पहले स्थान पर रहा। लोक गीत मुकाबलों में सुखदीप कौर, सरकारी सह शिक्षा सेकंडरी स्कूल, गोलोवाला, जिला फरीदकोट पहले और शब्द गायन में अमनदीप कौर और साथी, सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल, रेलवे मंडी, जिला होशियारपुर पहले स्थान पर रहे। चित्रकला के लिए वरिन्दर सिंह, बाबा फऱीद सीनियर सेकंडरी स्कूल, दियून, जिला बठिंडा, पहले, वार मुकाबलों में मोहित और साथी, दशमेश सीनियर सेकंडरी स्कूल, जिला लुधियाना पहले स्थान पर रहा। गिद्दा लड़कियाँ परमीत कौर और सहयोगी, सिंह सभा कन्या पाठशाला सीनियर सेकंडरी स्कूल, अबोहर, फाजिल्का पहले नंबर पर आया। कविता मुकाबलों में गौतम सिंह और साथी, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल एम. रछीन, जिला लुधियाना पहले, आम-ज्ञान के लिए दीक्षित बाली, आर्य मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, फगवाड़ा, जिला जालंधर पहले, मौलिक लिखित में नामप्रीत कौर, जी.टी.बी. सीनियर सेकंडरी स्कूल, दसूहा, जिला होशियारपुर, पहले स्थान पर रहा। भंागड़ा मुकाबलों में गुरमीत सिंह और साथी रामगडिय़ा सीनियर सेकंडरी स्कूल, मिलर गंज, जिला लुधियाना ने पहला, लोक-नाच में उमराना और सहेलियांं, रामगडिय़ा सीनियर सेकंडरी स्कूल, मिलरगंज, जिला लुधियाना ने पहला स्थान प्राप्त किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

16 + 12 =

Most Popular

To Top