भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक किताब का विमोचन करेंगे। ‘‘नरेंद्र मोदी: क्रिएटिव डिस्रप्टर , द मेकर ऑफ न्यू इंडिया’’ नामक इस किताब का लेखन आर बालाशंकर ने किया है।
बालाशंकर साप्तहिक पत्रिका ‘‘आर्गेनाइजर’’ के संपादक रह चुके हैं। इस मौके पर मातृभूमि प्रकाशन के मैनेजिंग एडिटर पी वी चंद्रन भी विशिष्ठ वक्त के दौर पर मौजूद रहेंगे। इस किताब में बालाशंकर ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री सादा जीवन जीते हैं और वह देश एवं लोगों के लिए समर्पित हैं।