संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी वहीं अफगानिस्तान को अस्थिर करने की गतिविधियों के लिए ठहराया ज़िम्मेदार। इसके साथ ही बिना नाम लिए भारत ने पाकिस्तान को बताया आतंकी नेटवर्क का पनाहगाह
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के दौरान भारत के स्थायी मिशन की दूत ऐनम गंभीर ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान में हिंसा फैलाने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। संयुक्त राष्ट्र के 73वें सत्र में भारत ने अफ़गानिस्तान में हो रही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान को अस्थिर करने की मुहिम चला रहा है और आतंकियों की पनाहगाह बना हुआ है। वर्षों से वहां आतंकियों को एक सुरक्षित स्थान मुहैया कराया जाता रहा है। यही वजह है कि तालिबान, अल-कायदा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तौएबा जैसे आतंकी नेटवर्क के तार पाकिस्तान से जुड़ते रहे हैं। भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ से अफगानिस्तान में हो रही आतंकी घटनाओं के मद्देनज़र आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
