अपराधियों ने बंधकों की हत्या कर दी और पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया
ब्राजील के मिलाग्रेस शहर में दो बैंकों में डकैती के प्रयास को कल पुलिस ने विफल कर दिया। इस क्रम में एक बच्चे सहित पांच बंधक और छह बैंक लुटेरे मारे गए। स्थानीय मेयर ने ये जानकारी दी। सेआरा प्रांत के मिलाग्रेस शहर में हुई इस हिंसा में पुलिस और हथियारबंद लुटेरों के बीच गोलीबारी हुई। मेयर ने कहा कि बंधकों में एक बच्चे सहित चार लोग एक ही परिवार से थे। विमान पकड़ने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा की ओर भाग रहे लुटेरों ने उन्हें पकड़ लिया था। अपराधियों ने बंधकों की हत्या कर दी और पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया। पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। हमलवारों के पास से मिले वाहनों से गोला बारुद भी बरामद किया गया है।
