संसार

तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर सकुशल आइएसएस पहुंचा सोयूज

वाशिंगटन। रूस का सोयूज अंतरिक्ष यान तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर मंगलवार को सकुशल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पहुंच गया है। गत अक्टूबर में इसका आइएसएस अभियान उड़ान भरने के कुछ देर बाद तकनीकी खामी के चलते नाकाम हो गया था और उसे धरती पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।सोयूज अमेरिका के एन मैकक्लेन, कनाडा के डेविड सेंट जैक्स और रूस के ओलेग कोनोनेंको को लेकर आइएसएस पर पहुंचा है। मैकक्लेन और जैक्स पहली बार जबकि कोनोनेंको चौथी बार आइएसएस पहुंचे हैं। छह महीने लंबे मिशन के दौरान तीनों आइएसएस पर जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान संबंधी प्रयोग करेंगे। इस दौरान वह धरती के जंगलों का अवलोकन करने के साथ ही सेटेलाइटों को तैनात करने के प्रयोग भी करेंगे। इन तीनों के साथ अभी अभियान-57 के तीन सदस्य भी आइएसएस पर मौजूद हैं।
बूस्टर फेल होने से करानी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिंग:-गत अक्टूबर में उड़ान भरने के बाद बूस्टर फेल होने से सोयूज की इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी थी। यह पहला मौका था जब इस यान का कोई अभियान नाकाम हुआ था। उस अभियान में शामिल अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग को अगले साल फरवरी में आइएसएस पर भेजा जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 + eighteen =

Most Popular

To Top