वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन की एक सख्त नीति पर रोक लगाते हुए अमेरिका का रक्षा मंत्रालय पेंटागन हजारों ग्रीन कार्ड धारकों को सैन्य प्रशिक्षण देगा। ट्रंप प्रशासन ने अपनी नीति के तहत यह अनिवार्य कर दिया था कि सेना में भर्ती चाहने वाले ग्रीन कार्ड धारकों की पृष्ठभूमि की कड़ाई से जांच की जाए।वाशिंगटन पोस्ट अखबार के अनुसार, इस नीति के तहत ग्रीन कार्ड धारकों को अपनी पृष्ठभूमि की पूरी जानकारी देना जरूरी किया गया था। इसके अलावा उनकी बायोमीट्रिक जांच भी जरूरी थी। इन बदलावों से हजारों लोगों का सेना में भर्ती होने का ख्वाब टूट गया था। नए आदेश के बाद पेंटागन की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कार्ला ग्लेसन ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण इस सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा।
ट्रंप के आने के बाद प्रशिक्षण में गिरावट;-पेंटागन की ओर से मुहैया कराए गए डाटा से पता चलता है कि जनवरी 2017 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ग्रीन कार्ड धारकों को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिए जाने में गिरावट दर्ज की गई।
