वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तेज आर्थिक विकास के लिए मुक्त व्यापार के अवरोधों को खत्म करने पर दिया जोर, वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्गेनाइजेशन के पॉलिसी कमिशन की 80वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा, उपभोक्ताओं का हित है विश्व व्यापार को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा कारक।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुंबई में कल एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं एक दूसरे पर निर्भर करती है और ट्रेड वॉर से व्यापार करने में काफी दिक्कतें आती है। हालांकि भारत ने जिस तरह से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बेहतर प्रदर्शन किया है उसके पीछे वजह यही है कि भारत ने क्रॉस बोर्डर ट्रेड को बेहतर करने की कोशिश की है और काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।