न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निजी बोइंग 757 विमान बुधवार को यहां लागार्डिया एयरपोर्ट पर मामूली दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ट्रंप ने वर्ष 2016 में अपने चुनाव प्रचार के दौरान इसी विमान का इस्तेमाल किया था।एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हालांकि इस घटना की पुष्टि करने से इन्कार किया है। लेकिन घटना के चश्मदीद दो लोगों ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि राष्ट्रपति का विमान एयरपोर्ट पार्किग स्थल पर खड़ा था। सुबह करीब आठ बजकर तीस मिनट पर कॉरपोरेट विमान बॉमबार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एयरपोर्ट पर पार्क किए जाने के दौरान राष्ट्रपति के विमान के डैने से टकरा गया। इस दुर्घटना के वक्त ट्रंप के विमान में कोई सवार नहीं था। ट्रंप समूह के अनुसार, चुनाव अभियान की समाप्ति के बाद से ट्रंप इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे थे।
