इस्लामाबाद। दुनिया की नजरों में भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिशों में जुटा पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर से मिले मौके को भुनाने में पीछे नहीं रहना चाहता। कुछ इसी कड़ी में पाकिस्तान ने सिख तीर्थस्थलों के पास तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का एलान किया है, जिसमें करतारपुर में रेलवे स्टेशन और होटलों के लिए जमीन मुहैया कराना शामिल है।डॉन के मुताबिक पाकिस्तान के संघीय रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि सरकार करतारपुर में रेलवे स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी बताया कि करतारपुर, ननकाना साहिब और नरोवल में फाइव स्टार होटलों निर्माण के लिए सरकार सिख संगठनों को जमीन मुहैया कराई जाएगी।सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 549वें प्रकटोत्सव पर आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद लाहौर रवाना हो रहे सिख तीर्थयात्रियों की विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अहमद पत्रकारों से बात कर रहे थे।अहमद ने बताया कि पाकिस्तान रेलवे (पीआर) ने होटलों के निर्माण के लिए करतारपुर और ननकाना साहिब में 10-10 एकड़ और नरोवल में 5 एकड़ जमीन सिख संगठनों को देने का प्रस्ताव किया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह भी बताया है कि करतारपुर और ननकाना साहिब के बीच ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।गौरतलब है कि भारत के डेरा बाबा नानक और पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के बीच कॉरिडोर के निर्माण के लिए दोनों के बीच सहमति बनी है। भारत में इस कॉरिडोर की आधारशिला भी रख दी गई है, जबकि पाकिस्तान में बुधवार को इसकी नींव रखी जानी है।
