करतारपुर साहिब गलियारे का पाकिस्तान की तरफ से आज रखी जाने वाली आधारशिला कार्यक्रम से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार, कहा नवजोत सिंह सिद्धू उनकी सहमति के बिना पाकिस्तान गए हैं
पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित गलियारे की नींव प्रधानमंत्री इमरान खान आज रखेंगे। इससे भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा मुक्त आवाजाही की सुविधा मिल सकेगी। पाकिस्तान में करतारपुर साहिब, रावी नदी के पार डेरा बाबा नानक से करीब चार किलोमीटर दूर है। नवजात सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह उनकी सहमति के बिना पाकिस्तान गए हैं।
