विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार तेज़ी से जारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना में करेंगे चुनावी सभाएं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आज राजस्थान में कई चुनावी रैलियां।
राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज़ी से जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के निज़ामाबाद और महबूबनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आज राजस्थान में कई चुनावी सभाएं करेंगे।
तेलंगाना में भी प्रचार का काम पूरे जोरों पर हैं । टीआरएस के अध्यक्ष और कार्यवाहक मुख्यमंत्री केसीआर ने कल कामारेड्डी इलाके में रैली की और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई…119 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव में एक हजार 821 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे।
