छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, सुकमा में सीआरपीएफ, पुलिस और कोबरा फोर्स के संयुक्त अभियान में 9 नक्सली ढेर। अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस के दो जवान भी शहीद।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाकर्मियों ने 9 माओवादियों को मार गिराया है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस के दो जवान भी शहीद हो गए। सुकमा जिले के किस्टाराम थाना इलाके के सकलार गांव में छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआरजी जवान, कोबरा टीमें और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में 9 माओवादियों को मार गिराया। मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।
