राहुल महाजन काफी लम्बे बाद सुर्खियों में आए है और इसकी वजह भी काफी चौंकाने वाली है। दरअसल राहुल ने तीसरी बार शादी कर ली है। दरअसल सालों पहले डिंपी गांगुली से तलाक लेने के बाद राहुल कोई एक नई जीवनसाथी की तलाश थी और उनकी तलाश नताल्या इलीना पर आकर खत्म हुई। बता दें कि नताल्या कजाकिस्तान से ताल्लुख रखती है और वह पेशे से एक मॉडल है। राहुल और नताल्या बीते 20 नवम्बर (2018) को ही शादी के बंधन में बंधे है।दोनों ने मालाबार हिल पर स्थित एक मंदिर में शादी की सभी रस्में निभाई है और इस दौरान सिर्फ उनका परिवार ही वहां पर शामिल था। राहुल ने अपनी तीसरी शादी के सिलसिले में मुंबई मिरर को जानकारी दी कि मैंने पहले काफी धूमधाम से शादियां की है लेकिन वो रिश्ते नहीं चले। मैं नताल्या को एक साल से जानता हूं और हम एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझ चुके है। वह अपना बिजनेस शुरु करना चाहती है और उसे जो करना है मैं उसका साथ दूंगा। फैमिली लाइफ को दिमाग की शांति सबसे ज्यादा जरुरी है।बता दें कि नताल्या 25 साल की है वहीं राहुल की उम्र 43 साल है। ऐसे में जब राहुल से उम्र के फासले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम साथ में काफी अच्छे दिखते है। मैं 6’2” का हूं और वह 5’10” की है।
स्वंयवर शो में डिम्पी से मिले थे राहुल:-राहुल डिम्पी से एनडीटीवी इमेजिन के शो स्वंयवर में मिले थे और इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। कुछ महीने बाद डिम्पी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। शादी के चार महीने बाद ही दोनों अलग हो गए और तलाक के बाद राहुल की जिंदगी में नताल्या ने एंट्री मार ली थी।
पहली पत्नी ने भी लगाया था कुछ ऐसा ही आरोप:-राहुल की पहली पत्नी श्वेता सिंह ने भी राहुल पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। श्वेता के साथ राहुल ने 10 साल पहले तलाक लिया था और इसी के बाद उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री ली थी।
