बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने हाल में ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग खत्म की है। इस मौके पर वो काफी भावुक हो उठे हैं। रितेश देशमुख ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दो ट्वीट करके अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की है और बताया है कि उनके लिए यह प्रोजेक्ट फ्रेशर्स पार्टी और रीयूनियन पार्टी दोनों रहा है। रितेश देशमुख को ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार, चंकी पांडे और बॉबी देओल के साथ शूटिंग करना उनके लिए रीयूनिन की तरह रहा है और फिल्म में कृति खरबंदा, कृति सेनॉन जैसी अदाकाराओं के साथ काम करना उनके लिए फ्रेशर्स पार्टी की तरह रहा है।रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसका हर एक शूट काफी मजेदार रहा है। मैं कह सकता हूं कि मुझे हाउसफुल 4 में काम करके चार चुना ज्यादा मजा आया है।’रितेश देशमुख ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘इस फिल्म के दौरान मुझे अपने कुछ पुराने दोस्तों के साथ काम करने का मौका मिला और कुछ नए कलाकारों के साथ मैंने स्क्रीन शेयर की। यह प्रोजेक्ट मेरे लिए रीयूनियन और फ्रेशर्स पार्टी दोनों रहा है। फैंस हम आपसे दिवाली 2019 में मिलेंगे।’आपको बता दें तीन दिन पहले अक्षय कुमार ने भी ‘हाउसफुल 4’ के लिए अपने किरदार की शूटिंग खत्म की थी और सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इसके बारे में जानकारी दी थी। बीते दिन अक्की अपने ‘हाउसफुल 4’ को-स्टार और अच्छे दोस्त बॉबी देओल के साथ डिनर पर भी गए थे, जहां दोनों की पत्नियां भी साथ दिखी थीं।बता दें फिल्म ‘हाउसफुल 4’ जब शुरू हुई थी, तब इसको साजिद खान बना रहे थे लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में चले मीटू मूवमेंट की वजह से उनको इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया।
