विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में आज पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम स्वर्ण पर लगाएंगी पंच, वहीं सोनिया भी 57 किलोग्राम वर्ग के खिताबी मुकाबले में पेश करेंगी चुनौती.
पांच बार की विश्व चैम्पियन एम.सी.मैरीकॉम आज विश्व महिला मुक्केबाज़ी के फ़ाइनल में फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की हन्ना ओखोटा से भिड़ेंगी। मैरी ने 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 में स्वर्ण पदक जीता था वहीं 2001 में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था।
वहीं एक अन्य भारतीय महिला मुक्केबाज़ सोनिया भी 57 किलोग्राम भार वर्ग में फ़ाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगी। सोनिया का फ़ाइनल में सामना जर्मनी की गैब्रियल आर्नेल वाहनर से होगा। सोनिया ने सेमीफ़ाइनल में उत्तर कोरिया की जोन सोन ह्वा को 5-0 से शिकस्त दी थी।