नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर बीते रविवार को ही खुशियों ने दस्तख दी है। 18 नवम्बर को नेहा धूपिया ने बेटी को जन्म दिया और इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों और फैंस ने नेहा और अंगद को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी। तीन दिन पहले ही नेहा ने अपनी बेटी की पहली झलक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की थी और साथ ही ये भी जानकारी दी कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है। खैर नेहा द्वारा साझा की गई तस्वीर में सिर्फ मेहर के नन्हें नन्हें पैर ही नजर आ रहे थे।कुछ देर में ही अंगद के पिता विशन सिंह बेदी ने मेहर की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कि जिसमें मेहर का पूरा चेहरा नजर आ रहा था। बता दें कि नेहा रविवार को ही मुंबई के वूमेंस हॉस्टपिटल में भर्ती हुई थी। आज नेहा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी है और हमारे हाथ नेहा, अंगद और मेहर की लेटेस्ट तस्वीरें लग चुकी है।सामने आई तस्वीर में नेहा और अंगल की खुशी देखते ही बन रही है। जहां नेहा नीले रंग की मेक्सी ड्रेस और फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट में दिख रही है वहीं अंगद काले और ग्रे रंग की टीशर्ट और डेनिम में नजर आ रहे है। बता दें कि नेहा, अंगद और मेहर के साथ नेहा के माता-पिता मनपिंदर धूपिया और प्रदीप सिंह भी नजर आए।बता दें कि नेहा और अंगद ने इसी साल मई महीने में शादी रचाई थी। दोनों ने अचानक ही शादी करके सभी को चौंका दिया और इसी के बाद से खबरें आने लगी कि नेहा प्रेंग्नेंट हैं। हालांकि काफी हफ्तों तक नेहा और अंगद ने चुप्पी साधे रखी और कुछ ही हफ्ते पहले ही दोनों ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ इस बात का ऐलान किया कि जल्द ही उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है। फिलहाल तो हम नेहा और अंगद को नई खुशियों के लिए फिर से बधाई देते है और हम कामना करते है कि उनकी जिंदगी में यूं ही खुशियां बनी रहें।
