खेल

इस पाकिस्तान खिलाड़ी ने कहा- विराट को धौनी से कप्तानी के गुर सीखने की जरूरत

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली हर सीरीज के साथ कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। मौजूदा समय में वो इस खेल के महान खिलाड़ियों में शुमार होते जा रहे हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर तो विराट काफी सफल हैं लेकिन जब बात कप्तानी की आती है तो इसमें उन्हें और काफी कुछ सीखने की जरूरत है। ऐसा सोचना है पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का। अफरीदी ने कहा कि वो इस वक्त दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन जब बात कप्तानी की आती है तो उन्हें अभी महेंद्र सिंह धौनी से काफी कुछ सीखने की जरूरत है।अफरीदी का कहना है कि एक बल्लेबाज के तौर पर विराट मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं लेकिन अपनी कप्तानी पर उन्हें काफी काम करने की जरूरत है और मेरे लिए धौनी सबसे बेस्ट कप्तान हैं। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और टी 20 सीरीज में वो फिलहाल मेजबान टीम से 0-1 से पीछे है। अफरीदी के मुताबिक भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया में जीतना है तो भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर गेंद बाउंस होती है लेकिन वो अन्य जगहों की बाउंसी पिच के मुकाबले थोड़ा अलग है। वहां पर रन बनाना आसान है ऐसे में अगर भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें जीत मिल सकती है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा ने कहा कि भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और वो वहां की कंडीशन में अच्छी तरह से धुलमिल जाएंगे। वर्ष 1947 के बाद से भारत ने अब तक 11 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है और एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

10 − 3 =

Most Popular

To Top