खेल

एक मैच के लिए बैन किया गया वेस्टइंडीज का ये तेज गेंदबाज, नहीं खेलेगा दूसरा टेस्ट मैच

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। गैब्रियल को मीरपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। दरअसल उन्हें आइसीसी ने मैच के दौरान खिलाड़ी को शरीर से धक्का देने या चट करने का दोषी पाया है। एक टेस्ट में निलंबन के साथ उन्हें मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माने के तौर पर भी देना होगा। इस बात की जानकारी आइसीसी ने एक बयान जारी कर दी। गैब्रियाल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन आठवें ओवर में मेजबान टीम के बल्लेबाज इमरुल केयास को धक्का दिया। मैदान पर मौजूद अंपायर्स के मुताबिक उन्होंने ये जानबूझकर किया। गैब्रियाल ने मैच रेफरी के सामने अपना जूर्म कबूल कर लिया और इसके बाद किसी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। इससे पहले पिछले साल जमैका टेस्ट में भी पाकिस्तान के खिलाफ उन पर 50 फिसदी जुर्माना लगाया गया था और 3 डीमेरिट प्वाइंट दिए गए थे। गैब्रियल के कुल मिलाकर 5 डीमेरिट प्वाइंट हो गए थे, जिससे दो सस्पेंशन प्वाइंट बनते हैं। दो सस्पेंशन प्वाइंट के बाद खिलाड़ी के ऊपर एक टेस्ट, 2 वनडे या 2 टी20 मैच का प्रतिबंध लगाया जाता है। इनमें से जिस भी प्रारूप में उस खिलाड़ी को पहले खेलना होता है, उसी का बैन लगाया जाता है।शैनन गैब्रियल के निलंबन से वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि चोट की वजह से नियमित कप्तान जेसन होल्डर पहले से ही नहीं खेल रहे हैं। गैब्रियल ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे और अगले टेस्ट मैच में उनकी कमी वेस्टइंडीज टीम को काफी खलने वाली है। हाल ही में वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और दो प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने से बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम कमजोर नजर आने लगी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eight − 4 =

Most Popular

To Top