कराची। शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान के कराची शहर में चीनी काउंसलेट में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस आतंकी हमले के दौरान पाक पुलिस के दो जवानों की मौत हो गई लेकिन पुलिस ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए इस हमले को नाकाम कर दिया। आतंकियों और पुलिस कर्मियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुई जिसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन को कराची की महिला एएसपी सुहाई अजीज तालपुर ने लीड किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुहाई अजीज तलपुर की अगुवई में चलाए गए इस सुरक्षा अभियान में उन्होंने अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी के इस आतंकी हमले को विफल कर दिया। इस दौरान बीएलए के आतंकियों से नौ हैंडग्रेनेड, असाल्ट राइफल, मैंगजीन और विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बहादुरी से आतंकियों का सामना किया और उन्हें दूतावास के अंदर तक नहीं पहुंचने दिया।कराची पुलिस ने बताया कि, आतंकी भोजन आपूर्ति और दवाएं लिए हुए थे जिसको देखकर इस बात का अंदाजा लगाया गया कि वो चीनी दूतावास में अधिकारियों को बंधक बनाने की फिराक में थे। लेकिन जैसे ही आतंकी वाणिज्य दूतावास के गेट तक पहुंचे, पुलिस टीम ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्यवाई की। इस हमले में पाक पुलिस के दो जवान मारे गए लेकिन आतंकियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया गया।
