राजपक्षे सरकार के खिलाफ संसद में दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बाद भी वो बहुमत साबित करने में नाकाम रहे
श्रीलंका की संसद में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे एक बार फिर बहुमत साबित करने में नाकाम रहे हैं। राजपक्षे सरकार के खिलाफ संसद में दूसरा अविश्वास प्रस्ताव भी पारित हो गया। बुधवार को भी उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था। दोबारा अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद सिरिसेन ने ट्वीट कर कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में संसद को निलंबित नहीं करेंगे। उन्होंने सांसदों से लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक परंपराओं को बनाए रखने की अपील भी की है।