इन पर 2016 में इस्ताम्बुल हवाई अड्डे पर तीन आत्मघाती विस्फोट करने के आरोप हैं
तुर्की की एक अदालत ने इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध छह उग्रवादियों को उम्र कैद की सज़ा सुनाई है। इन पर 2016 में इस्ताम्बुल हवाई अड्डे पर तीन आत्मघाती विस्फोट करने के आरोप हैं। इन विस्फोटों में 45 लोग मारे गए थे। इन छह अभियुक्तों के हत्या, संविधान का उल्लंघन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के दोष साबित हुए हैं। 28 जून 2016 को अतातुर्क हवाई अड्डे पर हुए हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन तुर्की का कहना है कि इस्लामिक स्टेट समूह का हवाई अड्डे पर हुए विस्फोटों में हाथ है। अदालत ने फैसला सुनाया कि इस्लामिक स्टेट ने इस तरह का हमला करके तुर्की गणतंत्र को ही निशाना बनाया था।