चंडीगढ़ – आज यहाँ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के ऑडीटोरियम में आयोजित शपथ समागम में चीफ़ जस्टिस कृष्णा मुरारी ने दो नये अतिरिक्त जजों को शपथ दिलाई। इस समागम में हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर श्री ललित बतरा, श्री अरुण कुमार त्यागी द्वारा शपथ ली गई।
इस शपथ समागम में अन्य के अलावा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सभी जज साहिबान, रजिस्ट्रार, रजिस्ट्री के अधिकारी, सीनियर एडवोकेट और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभी मैंबर उपस्थित थे।
