चंडीगढ़ – पंजाब में 15 नवंबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 156.29 लाख मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्तो ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में से खऱीदे गए कुल धान में से 155.32 लाख मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 97541 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है। इसके अलावा 147.01 लाख मीट्रिक टन धान की ढुलाई की जा चुकी है और आड़तियों / किसानों को उनके खातों में 24514.77 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 5436308 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 3569172 टन और पनसप द्वारा 3233765 टन धान की फ़सल खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडग्रेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 1454229 और 1609022 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 229614 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।
